विधायक, महापौर ने कहा उद्यानों, डिवाईडर के पौधों में निरंतर डालें पानी और खाद
दुर्ग.n नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा रेल्वे स्टेशन सौंदर्यीकरण स्थल के पेड़ पौधोंn में डाले जा रहे खाद और पानी डालने का कार्य का शहर विधायक अरुण वोरा, nमहापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होनें शहर में निगम से nस्थित समस्त उद्यान, चैराहों में स्थित सौंदर्यीकरण गार्डनों को हरा-भरा nरखने निरंतर पानी डालें साथ ही वहाॅ साफ-सफाई बनाकर रखें ।
उल्लेखनीय हैn कि आज शहर में स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, राजेन्द्र पार्क स्थित nसीए चैक, जी0ई0रोड डिवाईडर, रेल्वे स्टेशन के सामने सड़क किनारे निर्मित nसौंदर्यीकरण कार्य व गमलों में टैंकर के माध्यम से पेड़ पौधों में पानी nसींचा गया। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा उद्यान विभागn को निर्देशित कर कहा गया है कि गर्मी ने दस्तक दे दी हैै अतः शहर के nउद्यानों, चैराहों में स्थित उद्यान, डिवाईडरों में फूलों के पेड़ पौधों और nघास में निरंतर पानी और खाद की पूर्ति कर शहर को हरा-भरा रखें।
इस संबंधn में उन्होनें कहा शहर में 11 वीं बटालियन से लेकर पुलगांव मिनी माता चैक nतक जी0ई0रोड में डिवाईडर निर्मित है जिसमें पौधे लगाया गया है वहीं nस्टेडियम के पास फ्लावर स्ट्रीट, सिविल लाईन चैक रानीदुर्गावती उद्यान, पं nदीनदयाल प्रतिमा हाउसिंगबोर्ड काम्पलेक्स, मेन्नोनाईट चर्च के सामने गौरव nस्थल, केलबाड़ी में रानी लक्ष्मीबाई चैक, राजेन्द्र पार्क सीए चैक आदि जगहोंn पर नियमित पानी और खाद का छिड़काव करें ताकि गर्मी के समय पेड़ पौधे ना मरे,n शहर के आम जनता को गर्मी में वातावरण ठीक रहे और हरा-भरा रहे। उन्होनें nकहा सड़क सौंदर्यीकरण के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के सामने भाग रोड किनारे nविभिन्न आकृतियों का गमला स्थापित किया गया है साथ ही घास आदि लगाकर nसौंदर्यीकरण किया गया है उन गमलों और घास में भी नियमित पानी व खाद डालकर nव्यवस्थित रखें।

