

तालाब सफाई कार्य पर लगे कामगारों को मास्क और ग्लोब का वितरण किया गया








दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के निस्तारी तालाबों की सफाई अभियान कार्य का आज विधायक अरुण वोरा जी, एवं महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा पोलसाय और तितुरडीह में शीतला मंदिर पुजेरी तालाब का निरीक्षण किया गया। शहर के अन्य निस्तारी तालाबों की भी सफाई योजना बनाकर कार्य करने निर्देश दिये। इस अवसर पर पार्षद अरुण सिंह, मनीष यादव, अरुण देवांगन, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, अलताफ अहमद, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग का बैठक लेकर निस्तारी तालाबों की सफाई कार्य प्रारंभ करने के निर्देश के बाद आज दूसरे दिन नगर पालिक निगम दुर्ग स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलसाय और शीतला मंदिर पुजेरी तालाब की सफाई के लिए गैंग लगाया गया। तालाबों की सफाई कार्य का निरीक्षण के लिए पहुॅचे विधायक और महापौर ने सफाई काम पर लगे सभी कामगारों को मास्क और ग्लोब का वितरण किये। उन्होनें कोरोना वायरस संक्रमण एवं उसके नियंत्रण व रोकथाम के उपाय करने कहा गया। विधायक और महापौर ने निगम अधिकरियों से कहा शहर में बहुत से निस्तारी तालाब हैं उन तालाबों में भी अभियान चलाकर सफाई करायें।