उमरिया। विदित हो कि फरियादी इम्तियाज खान सिक्योरिटी गार्ड पिनौरा कालरी नौरोजाबाद के द्वारा दिनांक 12.03.2020 को एक लिखित आवेदन पत्र कालरी परिसर से काॅपर/तांबा केबिल तार 30 मीटर कीमती 60000.00 रूपये का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रं. 81/2020 धारा 379 भादवि सार्व0संपत्ति नुक0निवा0अधि0 1984 की धारा 3/4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था व पूर्व में मामले का एक आरोपी सुशील चैधरी पिता गुन्नू चैधरी उम्र 30 साल निवासी कुदरी को पूर्व में दिनांक 13.03.20 को मय चोरी गये मशरूका करीबन 25 किलो तांबा तार कीमती 30000.00 रूपये का बरामद किया जाकर पेश न्यायालय किया गया था मामले का दूसरा आरोपी चिन्टू उर्फ संदीप प्रजापति घटना दिनांक से लगातार फरार था जो पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा एवं अति0पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रेखा सिंह के दिशा-निर्देश एवं अनु0विभागीय अधिकारी पुलिस पाली अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौरोजाबाद श्री राकेश उइके के द्वारा गठित टीम द्वारा फरार आरोपी चिन्टू उर्फ संदीप प्रजापति पिता बनवारी लाल प्रजापति उम्र 22 साल निवासी पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद को गिरप्तार किया जाकर इसके कब्जे से लगभग 23 किलो तांबा तार/केबल कीमती 30000.00 रूपये का बरामद किया जाकर आरोपी को पेश न्यायालय किया गया है । उपरोक्त मामले की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही आरोपियों को गिरप्तार कर चोरी गये मशरूका को बरामद करने में गठित टीम के उप निरी0 आरएस मिश्रा, आर. 241 महेश मिश्रा, आर. 149 मोहित सिंह, आर. 289 कनक पाण्डेय का विशेष योगदान रहा है।

