

दुर्ग. जिला सदर हॉस्पिटल में जिला ही नहीं दुर्ग संभाग के चिकित्सा के दृष्टि से महत्वपूर्ण ट्रामा केयर सेंटर निर्माण पूर्ण होने के बाद भी प्रारम्भ नहीं करने व आई बैंक स्थापना राशि स्वीकृत होने के बाद भी शुरू नहीं होने के मुद्दे को लेकर आज दुर्ग जिला भाजयुमो द्वारा जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस जल्द शुरू करने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर भाजयुमो जिला महामंत्री नीतेेश साहू, उपाध्यक्ष राहुल पंडित जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र बंजारे उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती डॉ रमन सिंह सरकार द्वारा दुर्ग जिले की जनता को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात देते हुए जिला चिकित्सालय में ट्रामा यूनिट स्थापना हेतु करोड़ों की राशि स्वीकृति प्रदान कि गई थी और जानकारी अनुसार आज की स्थिति में इस कार्य का निर्माण हुए छह माह से अधिक हो गया है किन्तु फिर भी इसे अभी तक चालू नहीं किया गया है जिसके कारण लोगो को ईलाज व जांच के लिए निजी अस्पतालों या दूसरे शहर में जाना पड़ रहा है जबकि पूर्णता के बाद भी वर्तमान में यहां केवल केजुवल्टी संचालित किया जा रहा है। वहीं पूर्व के भाजपा सरकार ने नेत्र दानदाताओं व जरूरतमंद लोगों को तत्काल नेत्र प्रत्यारोपित करने या सुरक्षित रखने आई बैंक निर्माण हेतु लाखो की राशि प्रदान की है जिसका निर्माण प्रारम्भ करने या उपयोग किए जाने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इससे मरीजों को बड़ी परेशानी हो रही है अतः भाजयुमो आज जनहित में इस मुद्दे पर आवाज बुलन्द की है कि जिला अस्पताल में नव निर्मित ट्रामा केयर तत्काल चालू किया जाय व आईं बैंक निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाए अन्यथा इस दिशा में कार्यवाही नहीं होने पर भाजयुमो उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बंजारे,पूर्व महामंत्री विजय ताम्रकार,राहुल दीवान,सोशल मीडिया संयोजक गौरव शर्मा,स्वच्छता संयोजक अनुपम मिश्रा,राहुल पाटिल, मंडल भाजयुमो नीलेश अग्रवाल , बंटी चौहान, दीपक सिन्हा ,देवेंद्र टंडन, दीपक चिन्ना, अश्वनी चंदेल ,संजय पांडे, जितेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे








