वोरा ने विस में उठाया फर्निचर व उपकरणों की कमी का मुद्दादुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सर्व शिक्षा अभियान व माध्यमिक शिक्षा मिशन के अंतर्गत प्रयोगशाला उपकरण व फर्निचर की खरीदी के लिए जारी की गई राशि की जिलेवार जानकारी मांगी। जिसके जवाब से खुलासा हुआ कि वर्ष 2016-17, 17-18 एवं 18-19 में सौ सीटर कन्या छात्रावासों हेतु फर्निचर व स्कूलों में प्रयोगशाला उपकरणों की खरीदी के लिए दुर्ग जिले में कोई भी राशि आबंटित नहीं कि गई है। उन्होने कहा कि स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में है इसके लिए आवश्यक है कि फर्निचर व उपकरणों जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्कूलो में कमी ना हो। श्री वोरा ने किसानो की कर्ज माफी के संबंध में भी सवाल पूछे। जिस पर जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा किसानो की कर्जमाफी नहीं की गई थी। किन्तु वर्ष 2018-19 में कांग्रेस सरकार द्वारा 5260.69 करोड़ का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया है। उन्होने सहकारी समितियों के अलावा ग्रामीण बैकों व व्यवसायिक बैकों के भी कृषि ऋण माफी के विषय पर भी चर्चा की। nn

