भिलाई नगर. नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची! निगम के 69 अधिकारी/कर्मचारियों ने पंजीयन कराते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया! 45 कर्मचारियों ने बीपी एवं शुगर की जांच भी कराई! चिकित्सक डॉ लक्ष्मीकांत साहू एवं अनुषा सिंह ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया! चार कर्मचारियों का रक्त नमूना का स्लाइड तैयार कर लैब भेजा गया है ! इस बीच डेंगू, मलेरिया तथा पीलिया से बचाव से संबंधित 128 नग पंपलेट का वितरण किया गया! चिकित्सकों की टीम के साथ केके सिंह, स्वप्निल नायडू, चेलाराम वर्मा, आनंदराम चक्रधर, राजकुमार, अनिता चौधरी एवं प्रतिभा शर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सहयोग किया! मुख्य कार्यालय के विभिन्न विभागों एवं परिसर क्षेत्र में डेंगू उन्मूलन के तहत मेलाथियान का छिड़काव किया गया साथ ही अकाश गंगा सब्जी मंडी के आसपास क्षेत्रों में भी छिड़काव करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया गया!

