

खेल प्रतिभाओं को निखारने शहर में बनेगा इंडोर स्टेडियम: वोरा








ग्यारह फरवरी से प्रारम्भ हुए स्व दाउ ललित अग्रवाल स्मृति राज्य स्तरीय चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शानदार समापन हुआ। सद्भावना मुकाबले में पत्रकार एकादश ने महापौर एकादश को हराया व आयुक्त की टीम ने विधायक एकादश पर विजय प्राप्त की। शाम को फ्लड लाइट में खेले गए मुख्य मुकाबले में मैन ऑफ द मैच विकास सिंह 21 गेंदों में 53 रनों की धुंआधार पारी की बदौलत जेकेएम ने माही एकादश को 120 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए माही एकादश 80 रन ही बना सकी। महापौर एकादश की तरफ से सुमित वोरा ने 22 रनों का योगदान दिया पर 60 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश धीरज बाकलीवाल की धारदार गेंदबाजी, 16 रन देकर 2 विकेट, के बावजूद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया वहीं टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुक्त एकादश ने 82 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में विधायक अरुण वोरा के 21 रनों के बाद भी टीम 11 रन से पराजित हुई।
nमुख्य अतिथि अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश महामंत्री सीजू एंथोनी, राजेश शर्मा, कुलेश्वर साहू, प्रकाश गीते, विक्रांत अग्रवाल, पप्पू श्रीवास्तव की मौजूदगी में पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे प्लेयर ऑफ द सीरीज करन कौरसिया को घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में संडे 11 के 54 वर्षीय कप्तान दादा व गुजरात से आए हर मैच में उपस्थित रहने वाले बगु भाई को भी सर्वश्रेष्ठ दर्शक के रूप में शाल श्रीफल भेंट कर विधायक व महापौर ने सम्मानित किया। विधायक वोरा ने आयोजन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को बताया कि खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अतिशीघ्र दुर्ग शहर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने उपविजेता टीम को सांत्वना देते हुए कहा कि खेल में या तो जीत मिलती है या सीख मिलती है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी दोनों टीमों को बधाई दी। मंच संचालन पूर्व पार्षद राजेश शर्मा द्वारा व आभार प्रदर्शन अंशुल पांडेय द्वारा किया गया।
n इस दौरान आयोजन समिति किंग्स क्रिकेट क्लब पद्मनाभपुर के शिव वैष्णव, प्रवीण चंद्राकर, गौरव उमरे, प्रांजल शुक्ला, हसीब सिद्दीकी, आकाश कुंभज, यश सिंह, विक्रांत वर्मा, अनिल देशमुख, राजा सर्वा, मेहुल सातक, अमल, श्रवण, अमान खान, वैष्णव, विशाल सहित अन्य मौजूद थे।
