भिलाई . जेसीआई दुर्ग-भिलाई तथा लिटिल मिलेनियम स्कूल नेहरू नगर ने विगत दिवस संयुक्त रूप से होटल केम्बियन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। संस्था की अध्यक्षा जेसीरेट मालवी विवेक शाह ने जानकारी दी कि पिछले कुछ वर्षों में कैंसर से पीड़ित लोगों की तादाद बढ़ी है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जेसीआई दुर्ग भिलाई ने सभी को जागरूक करने के लिए महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम प्रभारी जेसीरेट नीति बल्लेवार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत संस्था की सभी महिला सदस्यों तथा लिटिल मिलेनियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को कैंसर से होने वाले खतरों तथा उससे बचने के उपाय बताए गए। आगे उन्होंने बताया कि यह जानकारी देने अकोला, महाराष्ट्र की प्रख्यात गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सुनीता लड्ढा जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। संस्था की सचिव जेसीरेट नीतू शरद गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से जेसीरेट डॉ श्वेता देशलहरा द्वारा जेसी आस्था के पठन से हुई। तत्पश्चात लिटिल मिलेनियम की प्राध्यापिका जेसीरेट प्रीति विनीत जैन ने मुख्य अतिथि डॉ सुनीता लड्ढा जी का परिचय सदन से कराया। कार्यक्रम का संचालन जेसिरेट रानी आनंद जैन ने किया तथा सदस्यों के पंजीयन की जिम्मेदारी जेसीरेट अपेक्षा केडिया ने बखूबी निभाई।
डॉ. सुनीता लड्ढा जी ने अपने उद्बोधन में विशेष तौर पर शारीरिक रूप से फिट रहने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं को घर की सबसे महत्वपूर्ण सदस्य बताते हुए कहा कि अगर आप स्वस्थ रहेंगी तभी घर के अन्य सदस्यों को स्वस्थ रख पाएंगी। उन्होंने बताया कि आजकल की लाइफस्टाइल को देखते हुए अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करना भी बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में संस्था की सभी वर्किंग महिलाऐं, जिन्होंने समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है, का भी मुख्य अतिथि द्वारा विशेष सम्मान किया गया, जिनमें जेसीरेट अंजू गजवानी, जेसीरेट नीति बल्लेवार, जेसीरेट प्रतीक्षा गोलछा, जेसीरेट टीना खंडेलवाल, जेसीरेट निधि जैन, जेसीरेट मोना टुवानी देवांगन, जेसीरेट मीनू गहलोत, जेसीरेट ट्विंकल गोयल, जेसीरेट श्वेता ताम्रकार, जेसीरेट अनुभा सिंघई, जेसीरेट मंजू जायसवाल, जेसीरेट निशा अग्रवाल, जेसीरेट शीतल सरवैया, जेसीरेट नीतू त्यागी आदि प्रमुख थी। इसके पशचात महिला दिवस के उपलक्ष्य में कविता लेखन की प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमे जेसीरेट आकांक्षा आलोक लुनिया, जेसीरेट मोनिका सुरेंद्र खेतान तथा जेसीरेट प्रीति चंद्रेश राठी व जेसीरेट नीलू विजय अग्रवाल को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था की पूर्वाध्यक्षा जेसीरेट ममता परमार, जेसीरेट रेखा लेखवानी, जेसीरेट ममता बाफना, जेसीरेट रुचिका जैन, जेसीरेट ऋचा सांखला, जेसीरेट निधी जैन, जेसीरेट ट्विंकल गोयल के साथ जेसीरेट छाया राठी, जेसीरेट स्वाति जायसवाल, जेसीरेट लीना राजा, जेसीरेट श्रेया लुनिया, जेसीरेट एकता अग्रवाल, जेसीरेट साक्षी कोठारी, जेसीरेट पायल जैन, जेसीरेट नोमिनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन संस्था की सचिव जेसीरेट नीतू शरद गर्ग के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

