

बालोद. थाना कोतवाली में बालोद जिले के प्राथमिक शाला ढाबाडीह और प्राथमिक शाला पसौद के स्कूल स्टाफ और बच्चे थाना भ्रमण के लिए थाना पहुंचे। जहाँ श्रीमान थाना प्रभारी के निर्देशानुसार उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन के द्वारा बच्चों को थाना के कार्य, कार्य प्रणाली, दस्तावेजों का संधारण-रख रखाव, विभिन्न कक्ष, पुलिस विभाग के विभिन्न पदनुक्रमन की जानकारी दी गई। साथ ही साथ उन्हें आम नागरिकों के अधिकार, कानून की सामान्य जानकारी, नाबालिकों के साथ होने वाले अन्य अपराध की जानकारी देकर इनसे किस तरह बचा जा सकता है और क्या सावधानी बरती जा सकती है बताया गया। आकस्मिकता में 102 डायल कर पुलिस से संपर्क करने और तत्काल सहायता मिलने के संबंध में भी जानकारी दी गई।








