
दुर्ग। होली त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से मोहननगर थाना प्रभारी नरेश पटेल ने शुक्रवार को शांति समिति की बैठक ली ।बैठक मैं गणमान्य नागरिकों एवं पार्षदगणों से क्षेत्र में होलिका दहन एवं दूसरे दिन खेले जाने वाली होली के संबंध में विस्तृत चर्चा कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने लोगों से सहयोग की अपील की गई । जिससे शहरवासी शांतिपूर्वक होली का त्यौहार सपरिवार ख़ुशी पूर्वक मना सके, साथ ही संपूर्ण थाना क्षेत्र में होलिका दहन के दिन से पेट्रोलिंग कराए जाने चर्चा कर किसी भी प्रकार समस्या के समाधान हेतु पेट्रोलिंग स्टाप 112 एवं थाना से संपर्क करने के लिए सलाह दी गई ।बैठक में क्षेत्र के पार्षद देवनारायण चंद्राकर,जमुना साहू,नरेश तेजवानी, रतन यादव,, जनेश दुबे के अलावा गणमान्य नागरिक व पुलिस करमचारी शामिल हुए।

