ऐसीसी जामुल मिडिल स्कूल की प्रिंसिपल राखी श्रीवास्तव ने आज अपने पुत्र सजल श्रीवास्तव का 18वां जन्मदिन सेक्टर 2 स्थित आस्था फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में वंहा के वृद्ध जनों के बीच मनाया व अपने पुत्र के जन्मदिन को यादगार बनाने श्रीमती राखी श्रीवास्तव ने अपने देहदान की घोषणा की व देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रकाश गेडाम,हरमन दुलाई,जितेंद्र हासवानी को सौंपी,सजल ने अपने जन्मदिन का केक वृद्धजनों के बीच काटा व सबसे आशीर्वाद लिया,आस्था फाउंडेशन के संचालक प्रकाश गेडाम ने राखी श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दी व इस अवसर पर देहदान करने की घोषणा की प्रशंसा की,जितेंद्र हासवानी ने कहा राखी श्रीवास्तव की देहदान की घोषणा से समाज व स्कूल के क्षात्र व स्कूल के स्टॉफ को भी इस नेक कार्य से प्रेरणा मिलेगी,श्रीमती राखी श्रीवास्तव ने नवदृष्टि फाउंडेशन व आस्था फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा मेरी इच्छा है की मेरी मृत्यु के पश्चात मेरी देह समाज व मेडिकल क्षात्रों के काम आये व मेरे नेत्रों से दो लोगों को ज्योति मिले,rnइस अवसर पर नव दृष्टि फाउंडेशन केअनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,मुकेश आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,चेतन जैन,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला,प्रमोद बाघ,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,संतोष राजपुरोहित,,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा,किरण भंडारी,नत्थू अग्रवाल,खुर्शीद अहमद ,आकाश मसीह ,अनुराग तैलंग,वीरेंद्र पाली,अभय माहेश्वरी ,प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव,विवेक साहू ,शैलेश कारिया,हरपाल सिंह,मनीष जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने सजल श्रीवास्तव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी व राखी श्रीवास्तव के देहदान के निर्णय की सराहना की

