
दुर्ग. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 07 शा.तिलक कन्या उच्चत्तर मध्य विद्यालय स्कूल में छग शासन के नि0शुल्क सरस्वती योजना 2019 – 20 के अंतर्गत शाला परिसर में 106 छात्राओं को निगम शिक्षा विभाग प्रभारी श्री मनदीप भाटिया द्वारा किया गया वितरण इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती दीप्ति गुप्ता, व्याख्यता श्रीमती आई.पी.देवांगन, श्री व्ही. एस.गहरवार,श्री बज्रदीप दास गुप्ता के अलावा स्कूल परिसर के शिक्षक व शिक्षिका एव अन्य मौजूद थे। साइकिल वितरण के दौरान साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चहेरे।ज.स.विं. र!जू बक्शी

