राजनांदगांव। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रेवाडीह स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्मरण रहे कि उक्त मंदिर की स्थापना महादेव के परम भक्त पूर्व महापौर नरेश डाकलिया द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई, यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध बैगा ग्रुप के संगीत संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में भजन से लोग झूम उठे। कार्यक्रम में राजनांदगांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पूर्व मंत्री धनेश पाटिल, पूर्व पार्षदगण रमेश डाकलिया, रेखा मेश्राम, बसंत बहेकर, दिनेश शर्मा, चंद्रिका श्रीवास्तव, मोहन सोनी, समाजसेवी किशनचंद मंगवानी, प्रशांत तिवारी, अरूण झा, बाबू दान कांकरिया, एडवोकेट राजेश बाफना, राजेन्द्र कोटड़िया, विनोद डड्ढा, राजनांदगांव रनर्स ग्रुप के योगेश पांडे, मृणाल चौबे, शकील अहमद, संजय ललवानी, कुतबुद्दीन सोलंकी, शिखर चंद डाकलिया, सुनील गोलछा, सौरभ कोठारी, दीपंकर खोब्रागढ़े, नीलेश डाकलिया, जीतू सिंह, सुशील लड्ढा, पिंटू शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

