गरियाबंद । जिले के पवित्र धार्मिक नगरी राजिम में 9 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित राजिम माघी पुन्नी मेला को तम्बाकू मुक्त बनाने का अभिनव पहल स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि
rn


राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राजिम माघी पुन्नी मेला को सम्पूर्ण तम्बाकू मुक्त पुन्नी मेला बनाने मेला क्षेत्र के सम्पूर्ण तम्बाकू ब्रिकी केन्द्र पान ठेला, किराना दुकान आदि पर कोटपा एक्ट 2003 के तहत चलानी कार्यवाही की जा रही है। मेला क्षेत्र में तम्बाकू विक्रेताओं पर धारा 4 एवं 6 के तहत कुल 20 चालानी कार्यवाही कर लोगों में तम्बाकू निषेध के प्रति जागरूकता लाने हेतु जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। मेला क्षेत्र में महाशिवरात्री 21 फरवरी 2020 तक चालानी कार्यवाही जारी रहेगी। कोटपा एक्ट 2003 की कार्यवाही हेतु गठित टीम में जिले के औषधि निरीक्षक भुनेश्वर मोहले, सुनिल खारंशु, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरूण बिरला, एन.एच.एम. गरियाबंद के एन.सी.डी. कांउसलर भुपेन्द्र सिन्हा एवं सामाजिक कार्याकर्ता पोखराज साहू शामिल है।