कवर्धा। राज्य सरकार ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए 8 नए डाक्टरों की भर्ती की मंजूरी दी है। इन डाक्टरों में एक रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ और सात मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं। शासन से अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी डाक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।rnवन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के इस प्रस्ताव को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा था। इससे पहले मंत्री अकबर के विशेष प्रयास से कबीरधाम जिले में चार अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों और ग्रामीण तथा वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करते हुए 80 एएनएम की भर्ती की गई है।rnजिला अस्पताल के लिए रेडियोलॉजिस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता पीजी एमओ, सीजीएमओ, डीएनबी अथवा एमडी निर्धारित है। प्रतिमाह दो लाख मानदेय तय है। सात मेडिकल चिकित्सकों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस है। इसके लिए 75 हजार प्रतिमाह मानदेय है। विशेषज्ञ अथवा चिकित्सकों का मेडिकल कॉउसिंग से पंजीयन अनिवार्य है। भर्ती होने के बाद मेडिकल ऑफिसरों को जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालयों में पदस्थापना की जाएगी।rnउल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद कबीरधाम जिले में शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है।rnबोड़ला और पिपरिया में दो नए डाक्टरrnराज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र बोड़ला और ग्रामीण क्षेत्र पिपरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए दो नए मेडिकल चिकित्सकों की भर्ती की गई है। दोनों चिकित्सको ने ज्वाइन कर ली है।

