
० एटीएम में सहयोग के बहाने एटीएम बदली कर देते थे घटना को अंजामrn० ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम को करते थे टारगेटrn० 3 शातिर ठग गिरफ्तारrn० घटना हेतु प्रयुक्त 2 बाईक, नगदी 73000 रूपये, एटीएम कार्ड 3 नग एवं ठगी के रकम से खरीदे अन्य सामान बरामदrn० तकनीकी शाखा एवं थाना छुरिया टीम की संयुक्त कार्यवाहीrnराजनांदगांव। प्रार्थी लिखन राम साहू निवासी कल्लूटटोला थाना छुरिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 21.11.2019 को छुरिया के एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने गया था, जहां पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसे बातो में उलझा कर एटीएम बदल कर अलग-अलग स्थानों में जाकर कुल 1 लाख 71 हजार रूपये आहरण कर लिया गया है। इसी प्रकार पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ में रिर्पोट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी एटीएम में पैसा निकालने गया था जहां पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसे बातों में उलझा कर एटीएम बदल कर अलग-अलग स्थानों में जाकर कुल 40 हजार रूपये आहरण कर लिया गया है। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बीएस धु्रव द्वारा तकनीकी शाखा एवं थाना प्रभारी छुरिया केपी मरकाम को आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक एसएस शर्मा, मणीशंकर चन्द्रा एवं पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगढ़ चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। तकनीकी शाखा प्रभारी भोला सिंह राजपूत एवं टीम द्वारा बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त कर जहां-जहां एटीएम एवं पेट्रोल पंप से पीओएस के माध्यम से आरोपियों द्वारा रूपये आहरण किये गये थे (खैरागढ़, छुईखदान, गण्डई, कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया, मुंगेली, नवागढ़, दाढ़ी, बेमेतरा, अहिवारा, बेरला, दुर्ग, भिलाई, रायपुर एवं अन्य स्थानों) जाकर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जिससे आरोपियों एवं वाहन की पहचान हुई जिसके आधार पर आरोपियों के अधिकतर आने-जाने वाले स्थानों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी एवं फुटेज से प्राप्त आरोपियों की एवं वाहन की फोटो दिखाकर संभावित स्थानों पर मुखबीर लगाया गया था। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के ठिकाने की जानकारी हुई जो कि सेजबहार रायपुर में किराये के मकान में निवासरत् है। जानकारी मिलते ही तकनीकी शाखा टीम द्वारा थाना छुरिया स्टाफ के साथ सेजबहार रायपुर जाकर आरोपियों के किराये के मकान मर्टर नंबर 1119 फेस-02 में संयुक्त रूप से रेड किया गया, जहां पर सोनू यादव उर्फ छोटू आ. हिरामन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी देवईत थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ (उ.प्र.), संजय गुप्ता आ. विनोद गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी अमनौर थाना चंदवक, जिला जौनपुर (उ.प्र.) एवं ईश्वर यादव आ. हरामन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी देवईत थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) मिले जिनसे पूछताछ करने पर छुरिया एवं तुमड़ीबोड़ में एटीएम बदल कर ठगी करना स्वीकार किया गया।rnआरोपियों द्वारा ग्रमीण क्षेत्रों में स्थित एटीएम में भोले-भाले लोगों से मदद के बहाने अपने पास रखे हुबहु एटीएम कार्ड को प्रार्थी के एटीएम से बदल कर चोरी-छुपे एटीएम पिन प्राप्त कर लेते है, एटीएम बदली पश्चात् प्रार्थी के खाते से रकम को आहरण करने हेतु घुम-घुम कर विभिन्न दुकानों, पेट्रोल पंप में पीओएस के माध्यम से तथा एटीएम से नगदी आहरण कर खाते से पैसा खत्म होने पश्चात् एटीएम कार्ड को किसी अन्य के साथ ठगी करने के लिए उपयोग में लाते थे। आरोपियों द्वारा छत्तीगढ़ के सभी जिलो में घुम-घुम कर एटीएम के पास रूक कर सहयोग के बहाने एटीएम बदल कर ठगी करते है तथा प्राप्त रकम को एशो-आराम की जिन्दगी जिने खर्च करते है।rnआरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 73000 रूपये नगदी, 3 नग एटीएम कार्ड, 2 नग मोटर सायकल, ठगी के रकम से लिया गया 1 नग फ्रीज, 2 नग जुता, 1 नग सैंडल एवं कपड़ा जप्त कर थाना छुरिया के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।rnउपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक केपी मरकाम, प्रभारी तकनीकी शाखा राजनांदगंाव उप निरीक्षक भोला सिंह राजपूत, उप निरीक्षक कमलेश देवांगन, प्र.आर. मालिकलाल सिन्हा थाना छुरिया प्र.आर. बसंतराव, आर. अखिलेश साहू तकनीकी शाखा राजनांदगांव, आर. दुर्वेन्द्र हिरवानी, चन्द्रप्रताप सिंह, थाना छुरिया की भुमिका सराहनीय रही।rnपुलिस की आम जनता से अपील है कि एटीएम से रकम आहरण करते समय पूरी सावधानी बरते तथा रकम आहरण करते समय किसी अनजान व्यक्ति को एटीएम कक्ष में प्रवेश न करने दें और ना ही किसी प्रकार का सहयोग लेवे।

