राजनांदगांव। 78वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 16 फरवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक आयोजन के संबंध में आयोजन समिति की अध्यक्ष महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में नगर निगम सभागृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक में हॉकी प्रतियोगिता को लेकर सुचारू व भोव्य रूप से आयोजन को लेकर उपस्थित सभी जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरी व वरिष्ठ हॉकी खिलाडियों ने विस्तार से अपने अपने सुझाव आयोजन समिति को दिये। जिसमें मुख्यतः इस संस्कारधानी हॉकी की नर्सरी में आने वाले अतिथि खिलाडियों के आवास, परिवहन, प्रतियोगिता के लिये प्रायोजक व खिलाडियों को स्टेशन व मैदान लाने जोन की व्यवस्था व उनके मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी ने अपने सुझाव दिये। इस सुझाव के आधार पर अध्यक्षा श्रीमती देशमुख ने कहा कि आप सब के सुझाव के आधार पर ही हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। साथ ही प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने लिये अलग अलग समिति का गठन कर प्रभारी सदस्यों को जिम्मेदारी सौपी जायेगी, ताकी वे जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारीपूर्वक कर प्रतियोगिता को सफल बानाने के लिये योगदान देगे। अगामी बैठक 10 फरवरी 2020 को अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में प्रातः 11 बजे रखी गई है, जिसमें सभी सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की है। बैठक के पश्चात उपस्थितजनों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में ट्रर्फ की सफाई के लिये आई नई मशीन का महापौर द्वारा विधिवत पूजन कर मशीन चालू करके मैदान की सफाई का जायजा लिया गया। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर व प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी ओमकार यदु, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, छग अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, राजगामी संपदा न्यास के सदस्य रमेश खंडेलवाल व गोवर्धन देशमुख, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण व पार्षद, छग हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, रईस अहमद सकील, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, भूषण साव, बसंत बहेकर, मनीष गौतम, गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू, कुमार स्वामी, कदीर खान के अलावा श्रीमती शारदा तिवारी, रूपेश दुबे, मेहुल मारू, राजकुमार साहू, मोहम्मद ईब्राहिम आदि खिलाड़ीगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन पूर्व निगम अध्यक्ष व वरिष्ठ हॉकी खिलाडी रमेश डाकलिया ने तथा आभार प्रदर्शन निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिन ने किया।

