

कवर्धा ।शहर में हर महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भारतमाता की आरती का आयोजन उत्साह के साथ किया जाता है। इसी श्रृंखला में रविवार 2 फरवरी की रात में अभ्युदय स्कूल के बच्चों ने आरती के पूर्व देशभक्ति पूर्ण शानदार प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग से सराबोर हो गया।rnकार्यक्रम की मुख्य अतिथि पत्रकारिता की जानी मानी हस्ती प्रियंका ने संविधान के मौलिक कर्तव्य और अधिकार विषय पर अपना ओजस्वी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के आयोजक भूपेंद्र पाली व गंडई नगरपालिका अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। हितेश राजपुरोहित ने भाषण व सुयश पाठक ने कविता पाठ कर वातावरण को जोशीला बना दिया। नृत्य की दो देशभक्ति पूर्ण अनुपम प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्या श्रीमती व्ही शोभा ने बताया कि बच्चों के मन में देशप्रेम का बीज अंकुरित करना बहुत ज़रूरी है, जिससे भविष्य में वे देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी के साथ निभा सकें और अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मजबूत देश का निर्माण कर सकें।







