शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव से 14 बालिका व 6 बालकों कुल 20 खिलाड़ियों ने पांचवीं स्टेट रैंकिंग योग स्पोट्र्स चैम्पियनशिप में भाग लिया था। जिसका आयोजन 02 फरवरी, रविवार को एस.एन.जी. विद्या भवन, सेक्टर 04 भिलाई में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आयु वर्ग में 8 कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया।rnस्पर्धा में शामिल बालिका आयु वर्ग 25 से 35 वर्ष में हेमलता वर्मा, झरना देवांगन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 18 से 25 वर्ष में अंजली यादव, भारती बंजारे, हास्मी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं बालक आयु वर्ग 18 से 25 वर्ष में प्रकाश कोष्टा, शेखर वर्मा, नारायण साहू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार हिमानी, लाकेश्वरी, पूनम, कुसुमलता, दामिनी, पुष्पलता, अपुर्वा, राजेश्वरी, दिपीका एवं अमर, डुमेन्द्र, हेमचंद वर्मा ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।rnकाॅलेज की प्राचार्य बेबी नंदा मेश्राम, योगा विभागाध्यक्ष डाॅ. एच.एस. अलरेजा, योग प्रशिक्षिका श्रीमति नीरा सिंह व अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी डोमेन्द्र कुमार देवांगन ने इस उपलब्धि पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

