









ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
rnदिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईओसी, जी लिमिटेड, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फिन्सर्व, एशियन पेंट्स और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, टाटा मोटर्स, पावकर ग्रिड, एचडीएफी, इंफ्राटेल, रिलायंस, अडाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।rn
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
rnसेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और ऑटो लाल निशान पर खुले। वहीं आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फार्मा हरे निशान पर खुले।rn
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
rnप्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 34.51 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के बाद 39,701.02 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 34.40 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के बाद 11,627.45 के स्तर पर था।rn
डॉलर के मुकाबले 71.65 के स्तर पर खुला रुपया
rnडॉलर के मुकाबले आज रुपया तीन सप्ताह के निचले स्तर पर यानी 71.65 के स्तर पर खुला। इसमें 32 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.33 के स्तर पर बंद हुआ था।rn
कोरोनावायरस ने बिगाड़ा चीनी शेयर बाजार का मूड
rnचीन में कोरोनावायरस ने निवेशकों का मूड पूरी तरह से बिगाड़ दिया। 23 जनवरी के बाद आज चीनी शेयर बाजार खुला और इसमें 9.1 फीसदी की गिरावट आई। चीन की करेंसी युआन में डॉलर के मुकाबले एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।rn
पिछले कारोबारी दिन आई थी एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट
rnएक फरवरी यानी शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश किया था। इसलिए शनिवार को भी भारतीय शेयर बाजार खुला था। आम बजट से शेयर बाजार खुश नहीं दिखा। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 987.96 अंक यानी 2.43 फीसदी की गिरावट के बाद 39,735.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 318.30 अंक यानी 2.66 फीसदी की गिरावट के बाद 11,643.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।rn
पिछले कारोबारी दिन 40,555 पर खुला था सेंसेक्स
rnशनिवार को सेंसेक्स सुबह 9:18 बजे 167.60 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के बाद 40,555 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 60.35 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के बाद 11,901.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।rnrn