अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के विधि विभाग द्वारा ग्राम भरतरी में विधिक शिविर का आयोजन किया गया। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के विधि विभाग के द्वारा गत वर्षों की भांति आज ग्राम भरतरी में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान हेमलता शर्मा की तरफ से भी सहयोग प्राप्त हुआ। विधिक जागरूकता शिविर में विधि तृतीय वर्ष के नीरज, शिवम, जितेंद्र, दर्शन, शालिनी, मोनिका, फिजा, किरण, नंदकिशोर, अभय प्रताप आदि लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण नागरिकों को विभिन्न मुद्दों जैसे पेयजल, पेंशन, मकान, सड़क, शौचालय आदि पर छात्र-छात्राओं द्वारा विधिक राय प्रदान की गई तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना आदि के बारे में भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संयोजन विधि विभाग प्रभारी डॉ सीमा यादव तथा विभागीय कार्यक्रम संयोजक अतुल अरोरा द्वारा तथा संचालन खुर्शीद आलम खान और रतन कुमार पटेल द्वारा किया गया ।

