

सुबह 10:02 बजे सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा बाजार
rnसुबह 10:02 बजे बाजार सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 34.44 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 40,757.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 0.05 अंक की बढ़त के बाद 11,962.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।rn
गिरावट पर खुला बाजार
rnबजट 2020 के दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9:18 बजे 167.60 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के बाद 40,555 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60.35 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के बाद 11,901.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।rnrnसेक्टोरियल इंडेक्स पर नजरrnrnसेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आईटी, मीडिया , मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर थे। वहीं एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी हरे निशान पर थे।rnrnदिग्गज शेयरों का हालrnrnदिग्गज शेयरों की बात करें, तो गेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला, आईओसी, बीपीसीएल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर बढ़त पर हैं। वहीं टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, कोल इंडिया, जी लिमिटेड, यूपीएल और अडाणी पोर्ट्स लाल निशान पर हैं।rn
बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट
rnबजट से पहले प्री ओपन के दौरान सुबह 9:05 बजे बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 76.67 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के बाद 40,646.82 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 73.70 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के बाद 11,962.10 के स्तर पर था।rn
Budget 2020: सपाट स्तर पर पहुंचा बाजार, 41,000 के नीचे सेंसेक्स
rnवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी ही देर में बजट पेश करेंगी। आज शनिवार को भी भारतीय शेयर बाजार खुला है। बजट में किए गए एलानों से बाजार की आगे की चाल तय होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इसके बारे में आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी और बताया था कि अन्य कारोबारी दिनों की तरह शनिवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी में कारोबार होगा। भारत में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। बीएसई की सूचना के अनुसार, एक फरवरी को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक कारोबार होगा। एनएसई का भी यह समय रहेगा। इस दौरान निवेशक सामान्य कारोबार कर सकेंगे। बजट के दौरान हमेशा शेयर बाजार खुला रहता है। इस दिन वित्त मंत्री के बजट भाषण से बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।rnrn rnrn