समय दर्शन, दुर्ग। शहर विकास के लिए नगर की जन चेतना परिषद ने महापौर धीरज बाकलीवल से सौजन्य मुलाकात कर महापौर पद के लिए निर्वाचित होने के लिए गुलस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएॅ देकर उनका स्वागत किए। जन चेतना परिषद के पदाधिकारियों ने महापौर को अपना सुझाव प्रेषित करते हुये बताया राजेन्द्र पार्क से शहीद चौक, पटेल चौक से स्टेशन रोड, गौरव पथ से गांधी प्रतिमा, जेल तिराहा से महाराजा चौक पुलगांव, महाराजा चौक से बोरसी वार्ड, मालवीय नगर से जेल तिराहा तक की प्रमुख सड़कों में यातायात व्यवस्था सुचारु और व्यवस्थित करने की आवश्यकता है।rnrnrnrnमहापौर धीरज बाकलीवाल ने सभी का सादर आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी हमारे सम्मानीय हैं, आपके सुझाव पर हम विचार कर अमल करेगें। सुझाव पत्र सौंपने के दौरान संरक्षक डॉ. एके तैलंग, अध्यक्ष लालधर जैन, व्ही. शर्मा, सचिव नरेन्द्र राठी, सहसचिव श्रीमती सुदेश नागपाल, पंकज जैन, जैन मिलापचंद ओसवावल, डॉ. शांतिलाल कोठारी, उल्लास संतोष ठोके, श्रीमती विद्या गुप्ता,रतन जैन पाटनी, तिलोकचंद बरमेचा, अतुल जैन, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

