

भिलाई। बसंत पंचमी के अवसर पर आज जगद्गुरु शंकाराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आमदी नगर, हुडको, भिलाई (छ.ग.) में माता सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्या डॉ. व्ही. सुजाता, विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार सहित महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ तथा छात्र-छात्राओं ने हर्ष और उल्लास के साथ सरस्वती जी की पूजा किया गया। गायन और वादन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दी तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किये। प्राचार्या डॉ. व्ही. सुजाता ने अपने उद्बोधन में हिन्दी साहित्य की अमर विभूति महाकवि सुर्यकांत त्रिपाटी निराला का जन्म दिवस भी है वीरों का भी स्मरण किया जिन्होने देश और धर्म के लिए अपने प्राणों की बलिदान दिया। सभी विद्यार्थीयों तथा स्टॉफ ने सरस्वती वंदना तथा आहवाहन किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।








