
राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव के क्रीड़ा विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का अयोजन 24 एवं एवं 25 जनवरी को किया गया। 24 जनवरी को इंडोर प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।rnप्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने छात्राओं को अपने संबोधन में शासन द्वारा दिए गए खेल सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।rnबैडमिंटन में विजेता ईरा साहू पीजीडीसीए, उपविजेता हर्षलता नेताम बीएससी अंतिम, कैरम में विजेता जया तारम बीएससी प्रथम सेमेस्टर, उपविजेता भावना कोमरे बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, टेबल टेनिस में विजेता निशा साहू बीएससी अंतिम, उपविजेता टिकेश्वर साहू बीएससी द्वितीय, शतरंज में विजेता योगिता सोनेबोईर एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर, उपविजेता भेष कुमारी एमएससी द्वितीय सेमेस्टर, 100 मीटर दौड में प्रथम गोदावरी गोटे बीएससी अंतिम, द्वितीय गोमती गोटे बीएससी अंतिम, तीन तगड़ी दौड़ में प्रथम प्रभा एवं सुशीला बीएससी अंतिम, द्वितीय पुष्पलता एवं शिल्पा बीएससी अंतिम, गोली चम्मच दौड़ में प्रथम चित्रलेखा बीएससी अंतिम, द्वितीय सुशीला बीएससी अंतिम, रिले दौड़ में प्रथम सौहद्रा बीएससी अंतिम, बीएससी अंतिम, गोमती बीएससी अंतिम, गोदावरी बीएससी अंतिम, धर्मिता एमएससी अंतिम, द्वितीय अमिता बीएससी द्वितीय, शकुंतला बीएससी द्वितीय, मंगेश्वरी द्वितीय, हर्षलता बीएससी अंतिम, लंबी कूद में प्रथम धर्मिता चुरेन्द्र एमएससी अंतिम, द्वितीय नेहा यादव बीएचएससी अंतिम, ऊंची कूद में प्रथम नेहा यादव बीएचएससी अंतिम, द्वितीय धर्मिता चुरेन्द्र एमएससी अंतिम, गोला फेक में प्रथम सौहाद्रा मरकाम एमएससी अंतिम, द्वितीय केमेश्वरी, तवा फेंक में प्रथम धनेश्वरी एमएससी द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय सुशीला कोमरे बीएचएससी अंतिम एवं स्लो सायकिल रेस में प्रथम अंजली देवांगन बीएससी अंतिम एवं द्वितीय नेहा यादव बीएचएससी अंतिम रही।rnप्रतियोगिता का सबसे रोमांचक मैच क्रिकेट स्टॉफ विरूद्ध छात्राओं की बीच रहा, जिसमें स्टॉफ की टीम विजयी रही। मैन ऑफ द मैच का खिताब एसएन वानखेड़े रहे। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, जनभागीदारी प्राध्यापक, समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नीता एस. नायर प्रतियोगिता के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

