दुर्ग. महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के दिशा निर्देश पर आज 30 जनवरी 2020 को प्रातः 11.00 बजे नगर पालिक निगम दुर्ग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि के अवसर पर निगम परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी जी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित किया गया । इस मौके पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, टी0के0 देव, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, ए0आर0 रहंगडाले, गिरीश दीवान, राजेन्द्र ढबाले, विनोद मांझी, लेखाधिकारी रमाकान्त शर्मा, कार्यालय अधीक्षक पूनाराम देवांगन, निगम सचिव शरद रत्नाकर, मनोहर साहू, सईद खान, संतोष मिश्रा, शान्ता सोनी, तारा पाटिल, नीलम कसार, लता देवांगन, मंदाकनी वर्मा, पूर्णिमा तिवारी, लता यादव, लता वर्मा, लक्ष्मी श्रीवास्तव, उषा यादव, भुनेश्वर सिन्हा, सीताराम यादव, मनोहर गोस्वामी, शशी यादव सहित लोक कर्म विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कर्मशाला विभाग, विद्युत विभाग, जलगृह विभाग के विभागीय अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

