दुर्ग. निगम नगरीय प्रशासन विभाग प्रभारी श्री अब्दुल गनी ने लोक कर्म विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निगम के रुके अप्रांरभ विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होनें अधिकारियों को शहर में विकास और निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से करने निर्देशित किया गया है बैठक में कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता गिरीश दीवान, राजकिशोर पालिया एवं अन्य उपस्थित थे।rnबैठक में लोक कर्म प्रभारी ने अधिकारियों से कहा भविष्य में जब भी कहीं भी नाली निर्माण का डिजाइन बनाये उसे व्ही आकार में अवश्य बनायें। उन्होनें सभी अप्रारंभ कार्यो की जानकारी लेकर उसे चालू करने कहा तथा गुणवत्ता से कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा विकास और निर्माण के शिकायतों का त्वरित निराकरण करें ।

