बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रभाव शासकीय दफ्तरों पर स्पष्ट देखा जा सकता है । मतदान तिथि के 1 दिन पूर्व एसडीएम कार्यालय में उनका ही दफ्तर बंद थाए यहां एसडीएम कार्यालय से संबंधित आवक जावक ली जाती है उसमें भी ताला था एक-दो लोग जो जवाब दे सकते थे उन्होंने मतदान के बाद संपर्क करने की सलाह दी दो तहसीलदार, दो नायाब तहसीलदार के कार्यालयों के बाहर ही इस आश्रय की सूची लगी थी कि आज के समस्त प्रकरण अगली तिथि के लिए निर्धारित किए जाते हैं। जिला मुख्यालय एसडीएम कार्यालय का ऐसा हाल अपने आप में चिंताजनक है विधानसभा लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी स्थिति नहीं आती जैसी अभी दिखाई दी कोई भी उच्च अधिकारी इस पर कुछ कहने को तैयार नहीं।

