दुर्ग. महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज गंजपारा चैक पहुॅच कर गोकुल नगर पहुॅचाने किये जा रहे इंटर कनेक्शन कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होनें कार्य के मानचित्र का भी अवलोकन कर गोकुल नगर में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जानकारी ली। महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गोकुल नगर कई वर्षो से पानी से वंचित है जिसके कारण डेयरियाॅ वहाॅ शिफ्ट नहीं हो पायी है। अमृत मिशन योजना के तहत् निगम ने पाइप लाईन बिछायी है जिसका इंटर कनेक्शन कर कल तक उसका टेस्ट कर गोकुल नगर में पानी पहुॅचायें। इसके साथ बघेरा पानी टंकी में पानी सप्लाई को शटडाउन किया गया है इससे प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुॅचाने निर्देश दिये। कार्यपालन अधिकारी टी0के0 देव ने महापौर को बताया कि गोकुल नगर तक 4.5 किलोमीटर 300 एमएम पाइप लाईन बिछायी गयी है। उस पाइप लाईन को 600 एमएम पाइप लाईन में इंटर कनेक्शन किया जा रहा है । गोकुल नगर में पानी पहुॅचाने हमारी पूरी तैयारी हो गई है। आज इंटर कनेक्शन कार्य पूरा हो जाएगा। कल गोकुल नगर में पानी का टेस्ट कर वहाॅ के लोगों को पानी उपलब्ध करा दिया जावेगा। अवलोकन के दौरान जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, उपअभियंता भीमराव और अमृत मिशन के कंसलटेंट, और अधिकारी उपस्थित थे।

