दुर्ग. जिला पंचायत दुर्ग द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग मतदाता जागरुकता दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली को महापौर धीरज बाकलीवाल जी द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली कार्यक्रम के दौरान निगम सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पप्पू श्रीवास्तव, जिला पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी एवं अधिक संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे। दिव्यांग मतदाता जागरुकता ट्राइसाइकिल रैली को रवाना करने से पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव ने सभी दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनके कुशलता पूछ-परख किये और उन्हें इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएॅ दिये।

