राजनांदगांव। नेहरू युवा केन्द्र, राजांदगांव (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा 24 जनवरी 2020 को पूरे देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन राजनांदगांव जिले के विभिन्न विकासखंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के द्वारा विभिन्न युवा-युवती मंडलों, स्कूलों-महाविद्यालयों में मैराथन दौड़, दौड़, पैदल रैली निकाला गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश भर में बालिकाओं को शिक्षा, उनके अधिकार, चिकित्सा सुविधाओं आदि के माध्यम से विकसित करने में मदद करना है, जो स्वचालित रूप से हमें महिला सशक्तिकरण की ओर ले जा सके। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में, लिंगानुपात में हमेशा से अंतर रहा है। बालिका हमेंशा भू्रण हत्या या शिशु हत्या का निशाना रही है और अभी भी कई ऐसे मामले मौजूद हैं। इस अभियान के शुरू होने के पीछे इसे मुख्य कारण माना जा सकता है। देशभर में हर बालिका के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम वस्तुतः देशभर में महिलाओं की प्रशंसा का पात्र है। हम सभी को स्त्री के महत्व को पहचानना चाहिये, पुरूष और महिला दोनों एक ही पैमाने पर रखकर समाज में बदलाव लाना चाहिये, क्योंकि दोनों का महत्व एक समान है।rnकार्यक्रम के उपरांत नारा लेखन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

