

० पुराने रंजिश को लेकर हुई घटनाrn० 12 आरोपियों ने दिया घटना को अंजामrn० मुख्य आरोपी भानू मरकाम सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारीrn० आरोपियों के विरूद्ध मिले महत्वपूर्ण साक्ष्यrnराजनांदगांव। लखोली कन्हारपुरी बायपास रोड पर ओव्हरब्रीज के नीचे 2 युवकों की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली, लालबाग, बसंतपुर, चौकी प्रभारी चिखली तथा तकनीकी शाखा प्रभारी उप निरीक्षक भोला सिंह अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पहुंच मौके पर उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों को संरक्षित, संकलित करने के उद्धेश्य से रस्सी द्वारा घटनास्थल सुरक्षित कर वहां उपस्थित लोगों से मृतकों की पहचान कराई जा रही थी कि इसी बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, गोरख नाथ बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक एसएस शर्मा, मणीशंकर चंद्रा, पुलिस उप अधीक्षक परिवीक्षाण् मयंक रन सिंह, रुचि वर्मा सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहंुचे। मृतकों की पहचान राजेश साहू पिता मोहन साहू उम्र 29 साल तथा राजू उर्फ नयन साहू उम्र 35 साल निवासी लखोली के रूप में होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर उपस्थित निरीक्षक विरेन्द्र चतुर्वेदी, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर, चिखली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लाल मुनाई सिंह, तकनीकी शाखा प्रभारी उप निरीक्षक भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर रवाना किया गया।rnमुखबिर की सूचना पर संदेही भानू मरकाम को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो पूछताछ के दौरान भानू ने मृतक राजू नयन एवं राजेश साहू के साथ पुराने झगड़ा को लेकर बदला लेने की भावना से अपने अन्य साथी विक्की, दीपेश, करण, लोकेश, यशवंत, लोकेश, छगन, योगेश, यशवंत, राजा, पुरूषोत्तम साहू के साथ मिलकर राजू नयन तथा राजेश साहू की हत्या करने की साजिश रची गई तथा योजना अनुसार पूर्व में 3 बार रेकी कर 22 जनवरी को जैसे ही दोनों के ओव्हरब्रीज के नीचे बैठे होने की सूचना मिली तो 4 अलग-अलग मोटर सायकल से पहुंच सभी आरोपियों द्वारा घेर कर अपने पास रखे हुये लाठी, राड़, चाकू, वेसबाल स्टिक से ताबड़तोड़ हमला कर मारपीट करने लगे। मारपीट करने के दौरान राजू नयन घायल होकर गिर गया व करण मरकाम ने मौके पर पड़ा हुआ पत्थर उठा सर पर पटक दिया, जिससे राजू नयन की मृत्यु हो गई। आरोपियों के मारपीट करते समय राजेश साहू भी गिर गया था जिसके गिरते ही भानू मरकाम द्वारा सिर पर एवं अन्य के द्वारा शरीर पर ताबड़तोड़ मारपीट की गई जिससे उसकी भी मौके पर मृत्यु हो गई। भानू मरकाम आ. गोपाल मरकाम 34 वर्ष साकिन राहूल नगर लखोली राजनांदगांव के मेमोरेण्डम के आधार पर भानू के अन्य साथी करण मरकाम आ. चमरू मरकाम उम्र 23 वर्ष साकिन राहूल नगर लखोली, विक्की मरकाम आ. गोपाल मरकाम 25 वर्ष साकिन राहुल नगर लखोली, दीपेश ढीमर आ. शिवप्रसाद ढीमर उम्र 19 वर्ष साकिन पुराना गंज चौक, यशवंत यादव आ. संतराम यादव उम्र 20 वर्ष साकिन राहूल नगर लखोली, लोकेश ढीमर आ. राजेन्द्र ढीमर उम्र 28 वर्ष निवासी स्कूल मैदान तालाब पार लखोली को गठित पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में अन्य आरोपियों योगेश निर्मलकर, राजा, भुवनेश्वर साहू, सर्वेश्वर दास साहू, यशवंत यादव एवं पुरूषोत्तम साहू की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।rnसीन आफ क्राईम यूनिट दुर्ग की प्रभारी डॉक्टर मेश्राम ने पुलिस द्वारा संरक्षित सुरक्षित रखे गए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।rnवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम को इस जघन्य हत्या काण्ड का खुलासा 8 घंटे के भीतर करते हुये मुख्य अभियुक्त सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक भोला सिंह प्रभारी तकनीकी शाखा राजनांदगांव, तकनीकी शाखा के प्रआर बसंतराव, चंद्रेश सिन्हा, आर. विभाष सिंह राजपूत, आदित्य सिंह राजपूत, हेमंत साहू, अखिलेष साहू, थाना कोतवाली के सउनि विरेन्द्र चन्द्राकर, प्रआर संतोष सिंह, जी. सिरील, जयमल उईके, आरक्षक हरि गोपाल, राम खिलावन सिन्हा, लोकेश, देवेन्द्र विशेष टीम के सउनि तुलाराम बांक, आरक्षक राकेश धुर्वे, अवध किशोर साहू की भूमिका सराहनीय रही।








