
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के स्वास्थ विभाग अमला द्वारा आज नया पारा वार्ड, बघेरा वार्ड और गंजपारा वार्ड में स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए पॉलिथीन और डिस्पोजल उपयोग करने वाले 20 दुकान से तथा चार दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाई जाने के कारण फुल 24 लोगों से 19500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि शहर वार्डों के अंदर दुकान संचालित करने वाले दुकानों, दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल का उपयोग व बिक्री किया जा रहा है ऐसे दुकानों की जांच निगम का टीम दुकान दुकान जा कर कर रहे हैं उन सभी दुकानदारों से अपील है वेद प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल का उपयोग और बिक्री बंद कर दें। शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग के अभियान से जुड़ेए और अपने वार्ड शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें।rnउल्लेखनीय है कि आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक ओर जहां लगाकर गैंग लगाकर बड़ी और छोटी नालियों की सफाई की जा रही है वहीं बेगार लगाकर सड़कों से धूल कचरा उठाकर सफाई कराया जा रहा है । खाली प्लाट वह मैदान से एक एक झिल्ली पन्नी को बीन खाली प्लॉट और खुले मैदान भी सफाई की जा रही है सफाई अभियान चलाकर आम जनता में जन जागरूकता फैलाई जा रही है । इस दिशा में आज निगम स्वास्थ्य विभाग अमला ने वार्ड 56 बघेरा में अजय सिन्हा की दुकान से पॉलीथिन डिस्पोजल प्राप्त किए उसे ?1500 रुण् जुर्माना किया गया इसी प्रकार शेषनाग नारायण साहू को 2000 जुर्माना, रामकुमार साहू को 2000 जुर्माना, यादराम साहू को 2000, वार्ड 36 गंजपारा में लक्ष्मी पान सेंटर द्वारा गंदगी फैलाई जाने के कारण 2000, पॉलिथीन डिस्पोजल रखने के कारण प्रकाश सिन्हा को 1000, किशन प्रोविजन स्टोर को 1500 रुपए, साईनाथ किराना स्टोर को 1500 रुपए तथा अन्य दुकानों में 200 से 500 रु0 का जुर्माना लगाया गया वार्डो के अंदर संचालित समस्त प्रकार के दुकानदारों से अपील है कि वे अपने दुकानों के सामने कचरा और गंदगी ना होने दें प्रतिबंधित पॉलीथिन और डिस्पोजल का उपयोग व बिक्री ना करें अन्यथा निगम की कड़ी कार्यवाही का वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। जुर्माने की कार्यवाही के दौरान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल स्वच्छता निरीक्षक मैन सिंह मंडावी दरोगा राजू सिंह प्रताप सोनी भूपेन्द्र गोईर संतोष श्यामसुखा कपिल गोईर और निगम के सफाई सुपरवाइजर उपस्थित थे।

