दुर्ग। सभापति राजेश यादव द्वारा अपने वार्ड क्रमांक 6 के गोंड़पारा क्षेत्र में निवासियों की मांग पर उनके पानी की समस्या और नाली निकासी की समस्या का निरीक्षण किया गया इस दौरान उनके साथ जलकारे प्रभारी संजय कोहली पार्षद कमल देवांगन पूर्व पार्षद मनीष यादव निगम कार्यपालन अभियंता टीके देव अमृत मिशन के अधिकारी व नागरिक राजा देवांगन व अन्य नागरिक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सभापति श्री यादव ने अधिकारी से कहा गोलपारा चढ़ाव में स्थित है यहां पानी जल्दी से नहीं पहुंच पाता क्षेत्र में 100 एमएम का अमृत मिशन की पाइप लाइन बिछाकर पानी की व्यवस्था करने कहा । इसके अलावा उन्होंने पंचमुखी हनुमान मंदिर से लेकर चंडी चौक और चंडी चौक से इमली पेड़ होते हुए नाली निकासी की समस्या का निराकरण करने कहा है।rn०००००००००००००००००००००

