

बेमेतरा। ब्लाक के ग्राम पथर्रा चंचल मानस मण्डली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अखण्ड नवधा रामायण सम्मेलन में शामिल हुये मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा, सर्वप्रथम विधायक एवं अतिथिगण माँ शीतला मंदिर पहुच पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक ने रामकथा सुनने बैठे श्रोता समहू को संबोधित करते हुए कहा कि कलयुग में नैया पार लगाने का एक मात्र सहारा भगवान राम की कथा का पावन श्रवण है, जिससे जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है आज की युवा पीढ़ी दशकों से हमे जीवन की राह दिखाने वाली राम कथा से भटक रही है, जो चिंता का विषय है, आज के समय मे युवाओं को अपने प्राचीन धर्म ग्रंथो की ओर मुडऩा होगा उसके बताए रास्तों को आत्मसार करना होगा इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, राजेन्द्र वर्मा, शशिप्रभा गायकवाड़, भारत साहू, रामकुमार वर्मा, मोहित वर्मा, आराधना पाण्डे, शैलेन्द्र साहू, राजकुमार बंजारे, कृपाराम साहू, छेदनलाल साहू, रामकुमार सेंन, मोहन साहू, बेदराम यदु, रामनाथ, गणेश राम साहू, हीरालाल साहू, महेंद्र साहू, जीवन साहू, टिंकू राम, चिंताराम, बुलाकी, भोलाराम, अंकलहा साहू, तिहारु, नारायण यदु, उषा शर्मा, रामहीन यादव, रामजी साहू सहित बड़ी सँख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ रहे।rn००००००००००००००००००००








