

बलौदाबाजार। 16 जनवरी को कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी भाटापारा के तत्वावधान में ग्राम तरेंगा-भाटापारा जनहित में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ बलरामवीर गंजीर व टीम,डॉ समीर भृगु एडॉ अनूप अग्रवाल आदि के सहयोग से कार्यक्रम के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 80 ग्रामीण जनो को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराई गई जिसके अन्तर्गत ग्राम में शुगर, बीपी,खुजली एनीमिया संबंधी खून कि जांच के साथ ही दांत रोगों की जांच व इलाज एवम् औषधि वितरण की गई। कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी भाटापारा प्रबंधन, शिक्षकगण, प्राचार्या द्वारा सम्मान प्रदाय हेतु हृदयपूर्ण हार्दिक धन्यवाद ।।








