

सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहाrnकवर्धा। जिले में यातायात पुलिस द्वारा 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान 15 जनवरी को परिवहन विभाग के सहयोग से यातायात कार्यालय एकता चैक कवर्धा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एवं प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया।rnयातायात प्रभारी नरेंद्र साहू ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगाए गए शिविर मेें कुल 187 लोगों का लाइसेंस बनवाया गया है। वहीं कुल 66 वाहनों का प्रदूषण जांच कराया गया। इसके साथ ही स्कूलों में यातायात सड़क सुरक्षा के संबंध में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान रात्रि में होनी वाली दुर्घटना को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों में रेडियम पट्टी भी लगाया गया। इस दौरान बेनरए पोस्टरए पाम्पलेटए ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।







