अंतर्राज्जीय शराब के 02 तस्कर कुकदूर पुलिस के हत्थे चढ़ेrnकवर्धा। पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले की पुलिस सतर्क है और लगातार अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चला रही है। इसी कड़ी में 15 जनवरी को कुकदूर पुलिस ने 105 पेटी और चिल्फी पुलिस ने 18 पेटी शराब के साथ क्रमशः दो और एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके साथ ही तीन वाहन भी जब्त किया गया है।rnपुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाॅंव रतनलाल डांगी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डाॅण्लाल उमेद सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के मार्ग दर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला अजीत ओंगरें व पण्डरिया नरेन्द्र बेंताल द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ शराबए गांजा आदि के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी कुकदूर उप निरीक्षक बृजेश सिन्हा ने बताया कि अभियान के तहत 15 जनवरी को महेन्द्रा वाहन टीयूवी 300 सफेद वाहन में अवैध शराब परिवहन मध्यप्रदेश से छत्तीगढ़ की ओर आने की सूचना मिलते ही बजाग से पण्डरिया जाने वाली मार्ग में थाना के सामने नाकाबंदी लगाई गई। इस दौरान रात्रि में बजाग की ओर से आने वाली सभी वाहनो की बारीकियों से चेंकिग की जाने लगी। इसी दरमियान बताए गए वाहनों में सीजी0 22 जी 7457 वाहन एवं टाटा 407 पिकअप सीजी0 22 एच 4367 वाहन को रोका गया। पूछताछ टीयूवी चालक ने अपना नाम तेजंिसह पिता शेरूनायक निवासी ग्राम लटुवा थाना व जिला बलौदा बाजार एवं टाटा 4707 पिकअप के चालक ने अनिल गुप्ता पिता स्वण् नारायण प्रसाद गुप्ता उम्र 53 वर्ष सा0 ग्राम हलवाई खपरी थाना बलौदा बाजार छग का होना बताया। वाहन की तलाशी में टीयूवी 300 में 15 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश में बनी कीमती 7ए87ए500 रूपये और टीयूवी वाहन 8ए00000 रूपये को जप्त की गई। वहीं टाटा 407 पिकअप में 90 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 4ए72ए500 रूपए वाहन टाटा 407 कीमती 6ए00000 रूपए जप्त कर आरोपी तेजसिंह नायक एवं अनिल गुप्ता को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरूध्द धारा 34 ;2द्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर न्यायालय में पेश किया गया और वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।rnवहीं दूसरे प्रकरण में मध्यप्रदेश में बने अवैध शराब को खपाने के लिए रायपुर ले जाने की सूचना मिलते ही चिल्फी प्रभारी रमाकांत तिवारी ने थाना के पास नाकाबंदी कर पांईट लगाया और वाहनों की चेंकिंग करने लगे। इस दौरान सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक जेण् एचण्.03 एन 7477 तेज गति से आ रही थी। वाहन को रोककर पूछताछ के बाद चेंकिग की गई। तब वाहन में अवैध रूप से 18 पेटी गोवा शराब मिला। शराब के साथ बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया।rnचिल्फी प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 94 हजार 500 रूपए एवं बोलेरो की 5 लाख रूपये आंकी गई है। वहीं आरोपी अमित कुमार सिंह पिता नरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष साकिन सिलीदाग थाना रमना जिला गढ़वा झारखण्ड के विरूद्ध अपराध क्रमांक 08ए 2020 धारा 34 ;2द्ध आबकारी एक्ट के तहत् दर्ज कर कार्यवाही की गई है।rnइस कार्रवाई में निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी पण्डरिया एवं थाना प्रभारी कुकदूर उप निरीक्षक श्री सिन्हा सउनि लक्ष्मीकांत शुक्लाए डीएन यादवए प्र0आर0 मनोज तिवारीए कुंजीराम नेताम आरक्षक विजय शर्माए हितेष ठाकुरए उमाशंकर जायसवालए दिनेश धुर्वेए घनाराम मरकामए रामकुमार श्याम सहा0 आरक्षक शिवचरण यादवए सैनिक तुलसीराम की सराहनीय भूमिका रही।

