

बेमेतरा. पँचायत निकाय चुनाव में बेरला विकास खण्ड के ग्राम बहिगां में ग्रामवासियो ने आपसी एकता और सौंहार्द प्रदर्शित करते हुए ग्राम विकास हेतु ग्राम पंचायत बहिंगा के सरपँच सहित ग्राम पंचों का निर्विरोध निर्वाचित किया है,ग्रामवासियो ने *बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी* के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों पर विस्वास व्यप्त करते हुऐ ग्राम सरपँच को *विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी* के सानिध्य में ग्राम विकास की रूपरेखा तय करने को कहा हैrnइस अवसर पर नव निर्वचित सरपँच श्रीमती कुमारी निषाद, पंचगण राधेस्याम निषाद,माधुरी निषाद,अहिमन निषाद, परदेशनिन निषाद,सुनीता साहू,रामानद साहू,संतोष साहू,रूखमणी ध्रुव,भरतलाल,देवाली निशाद,राजेश दुबे, भक्तराम,द्वारिका साहू,जितेंद्र साहू,कृष्णा कुमार,झुमुक साहु, घनस्याम साहू,चन्द्रिका साहू,बाबुलाल निशाद,दीपक निशाद,पवन कुमार,राजाराम निषाद,मंगलू निषाद,आत्माराम निषाद,सन्तु यादव,जैतराम,चिंताराम,प्रेमलाल निशाद,आगरदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ रहे







