
nnnn
nnnn
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्व रेडियो दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा है कि लोकतंात्रिक व्यवस्था में रेडियो संवाद का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में संवाद होना एवं संवाद के लिए सक्षम माध्यमों का होना अति महत्वपूर्ण है। लंबे समय से ‘‘रेडियो‘‘ संवाद का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। आज विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर हम रेडियो के योगदान को सलाम करते है। श्री बघेल ने कहा है कि आमजन से रू-ब-रू होने के लिए चलाए जा रहे ‘‘लोकवाणी‘‘ जैसे कार्यक्रम रेडियो के कारण ही संभव हो सके है।

