मुंगेली. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार जनपद पंचायत क्षेत्र मुंगेली के अंतर्गत कल 22 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में तृतीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक शामिल हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आराध्या कमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कक्ष में मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतदान केंद्र में पूर्णतः प्रतिबंधित है। किसी भी स्थिति में मतदान अधिकारियों के पास मोबाइल नहीं रहेगा। आयोग के अनुसार केवल पीठासीन अधिकारियों को मोबाइल विशेष परिस्थिति में उपयोग के लिए रखने की छूट दी गई है। साथ ही कोई भी अभ्यर्थी या अन्य व्यक्ति मोबाइल लेकर मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री मोहन उपाध्याय एवं श्री जयमंगल सिंह ध्रुव ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों को मतगणना करते समय पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य करना होगा, ताकि निर्वाचन कार्य सावधानीपूर्वक संपन्न की जा सके। पीठासीन अधिकारियों को मतगणना का कार्य संबंधित प्रपत्रों में प्राधिकृत अधिकारी का सील लगाना होगा। शासन द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की पूर्ति नियमानुसार करनी होगा। निर्वाचन अभिकर्ता को मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना संबंधी नियमावली की जानकारी दी जायेगी। साथ ही मतगणना का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद उन्हें पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य संबंधी गणना पर्ची भी दी जाएगी। मतपत्रों को खारिज करने के लिए खारिज का कारण सहित सील लगाकर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया जाएगा। सील प्राधिकृत अधिकारी की लगाई जाएगी। इसीलिए मतदान कार्य हेतु पीठासीन अधिकारी की सील एवं मतगणना कार्य हेतु प्राधिकृत अधिकारी की सील दी जा रही है। मतगणना कार्य करते समय पीठासीन अधिकारी प्राधिकृत अधिकारी के रूप में कार्य करता है। पीठासीन अधिकारी सतत रूप से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी सेक्टर अधिकारियों को प्रदान करेंगे। सेक्टर अधिकारी रवानगी से पूर्व अपने दलों की सामग्री एवं रूट की जानकारी प्रदान करेंगे। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों की जानकारी दलों के पहुंचने एवं उनकी सभी प्रकार की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। सेक्टर अधिकारी तहसीलदार रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत के संपर्क में रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों के लिए पुलिस व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उड़नदस्ता के रूप में दल तैयार किया गया है जो पीठासीन अधिकारी के द्वारा जानकारी प्रदान करने पर संबंधित मतदान केंद्रों में त्वरित रूप से उपस्थित हो जायेंगे। मतदान सामग्री का वितरण शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीआरसाव मुंगेली से किया जाएगा। जिसके लिए काउंटरों की व्यवस्था की जा चुकी है। जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक, मास्टर ट्रेनर्स श्री केआर लहरे, श्री आरडी लास्कर, श्री एसडी बंजारे एवं श्री एडी अंचल उपस्थित थे।

