जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं कि्ंवज प्रतियोगिता का आयोजनnराजनांदगांव। जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकेण्डरी स्कूल बसंतपुर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अन्तर्गत कबाड़ से जुगाड़ नवाचार के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कि्ंवज प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया गया।nप्रतियोगिता में जिले के सभी 9 विकासखण्डों से चयनित शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने नवाचार के तहत अपने आस-पास पाये जाने वाले कबाड़ सामग्रियों की सहायता से बनाए हुए मॉडल प्रदर्शित किए। प्रतिभागियों ने कबाड़ सामग्री जैसे पानी बॉटल, प्लास्टिक से ईंट, आंख के प्रतिबिम्ब, पिस्ता के छिलके से गणित संक्रियाएं और सोलर सिस्टम, खेल-खेल को विज्ञान में दैनिक जीवन से जोड़ना, आओ खेल-खेल में सीखे गणित, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, हैण्डपम्प, गणित जोड़ी मिलान, भार मापक धारित मापक जैसे मॉडल बनाए गए थे।nविज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला मिशन समन्वयक भूपेश कुमार साहू ने किया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभावान बच्चे संकुल स्तर से चयनित होकर विकासखण्ड स्तर पर तथा विकासखण्ड स्तर पर चयनित होकर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। बच्चों को अपने आस-पास कबाड़ से जुगाड़ करके कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। नवाचार और सहायक शिक्षण सामग्री से बच्चों को विषय की समझ विकसित करने में मदद मिलती है।nकबाड़ सामान का उपयोग करके वर्षा जल संग्रहण संयंत्र, वाटर पम्प, जल संग्रहण, प्रदूषण मुक्त ऊर्जा, भार मापक धारिता, मापक गणित पहेली, सोलर पम्प, सौर ऊर्जा प्लास्टिक से ईंट, आंख के प्रतिबिम्ब, सिंचाई के तकनीक, नाव मॉडल, जल चक्र, गंदे पानी निकासी का सदुपयोग वाटर फिल्टर, दांत की स्थिति, विद्युत चुम्बकीय प्रभाव आदि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा आकर्षकविज्ञान मॉडल तैयार किये गये थे।nकबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्राथमिक शाला स्तर पर प्रथम स्थान विकासखण्ड मानपुर से प्राथमिक शाला बागडोंगरी के सहायक शिक्षक एल.बी. हिरामणी तिवारी द्वारा खेल-खेल में विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़ना मॉडल और विकासखण्ड खैरागढ़ से प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ के सहायक शिक्षक एल.बी. भगवती प्रसाद सिन्हा द्वारा स्थानीय मान अंको का ज्ञान, भिन्न भाग पहाड़ा मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा। माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान माध्यमिक शाला चिखली अंबागढ़ चौकी से संतराम रामटेके प्लास्टिक से ईंट मॉडल और द्वितीय स्थान पर विकासखण्ड राजनांदगांव माध्यमिक शाला बघेरा से श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा आओ खेल-खेल में सीखें गणित मॉडल रही। विज्ञान प्रदर्शनी प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर विकासखण्ड डोंगरगांव प्राथमिक शाला गनेरी सोलर सिस्टम मॉडल और द्वितीय स्थान पर विकासखण्ड डोंगरगढ़ से प्राथमिक शाला नारायणगढ़ सूर्य ग्रहण-चंद्र ग्रहण मॉडल रही। माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर विकासखण्ड डोंगरगांव के माध्यमिक शाला संबलपुर और द्वितीय स्थान पर विकासखण्ड डोंगरगढ़ से माध्यमिक शाला घुसेरा हैण्डपम्प मॉडल रही।nकि्ंवज प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान विकासखण्ड खैरागढ़ के प्राथमिक शाला कुसियारी कक्षा 5वीं के छात्र हेमन्त कुमार और विकासखंड अंबागढ़ चौकी के प्राथमिक शाला कहाड़कसा कक्षा 5वीं के छात्र दुर्गेश कुमार ने द्वितीय स्थान पर प्राप्त किया।nमाध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान संयुक्त रूप से माध्यमिक शाला बहेराभाठा, डिलापहरी से कक्षा 8वीं के कु. चेतना वर्मा एवं कु. लक्ष्मी वर्मा विजेता रही। इस तरह द्वितीय स्थान विकासखंड अंबागढ़ चौकी के माध्यमिक शाला चिखली से कक्षा 8वी के कु. शीतल साहू एवं चोमन साहू कक्षा रहे। कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और कि्ंवज प्रतियोगिता के तीनों विधाओं में ओवरआल चैम्पियन विकासखण्ड चौकी प्रथम एवं विकासखण्ड खैरागढ़ द्वितीय स्थान पर रहा।nइस अवसर पर जिला परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन के सहायक समन्वयक एम.आर. अंसारी, कौशल प्रसाद विश्वकर्मा सभी विकासखण्डों के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मनोज मरकाम, भगत सिंह ठाकुर, अरविन्द रत्नाकर, सुजीत चौहान, महेन्द्र श्रीवास्तव, के.डी. साहू, के.एल. वर्मा, सुश्री जाहिदा खान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज मरकाम एवं भगत सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के अंत में सुजीत चौहान द्वारा समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

