सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वनांचल में हुई कबड्डी प्रतियोगिताrnकवर्धा। कुकदूर थाना के अंतिम छोर ग्राम भेंड़ागढ़ में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी भेंड़ागढ़ द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के अलावा मध्यप्रदेश डिंडौरी जिले, मुंगेली जिले के सरहदी ग्रामों के 15 टीमों ने भाग लिया। यातायात जागरूक करने के हेतु मैन आफ द सीरिज के रूप् में हेलमेट प्रदान किया गया।rnयातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान पर ग्राम परसेलखार विजयी हुई। उसे पुरस्कार स्वरूप नगद 5000 रूपये, द्वितीय स्थान पर ग्राम भेड़ागढ़ ए टीम को नगद 3000-रूपये, तृतीय स्थान पर ग्राम भेड़ागढ़ बी टीम को नगद 1500-रूपये, चतुर्थ स्थान पर ग्राम कुकदूर को नगद 1000-रूपये एवं कबीरधाम पुलिस की ओर से शील्ड तथा मोमेन्टो दिया गया। मैन आॅफ द सीरिज के रूप में यातायात जागरूक करने हेतु हेलमेट प्रदाय किया गया। जिससे उपस्थित दर्शक एवं ग्रामवासी द्वारा पुलिस विभाग की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि उमराव सिंह डड़सेना, प्रधान पाठक परसेलखार, आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीमान भगत सिंह, दिनेश पुसाम, बद्धूराम पटेल, अर्जुन सिंह बघेल, नवल सिंह धुर्वे कुकदूर थाना स्टाफ एंव अधिक संख्या में ग्रामीण, व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

