कवर्धा। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कलेक्टर कालोनी में बन रहे ओव्हर हैड टैंक का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माणाधीन ओव्हरहैड टैंक के कार्यो के प्रगति की जानकारी ली व उपअभियंता विरेन्द नवघरे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।rnकलेक्टर कालोनी में निर्माणाधीन ओव्हरहैड टैंक के औचक निरीक्षण में पहुंचे अध्यक्ष ऋषि ने वहां उपस्थित ठेकेदार सहित उपअभियंता को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने ओव्हरहैड टैंक की ड्राईंग डिजाईन देखा व समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।rn26 करोड़ 85 लाख से हो रहा जल आवर्धन कार्यrnनगर पालिका द्वारा जल आवर्धन विस्तारीकरण योजनांतर्गत 26 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से जल शुद्विकरण संयंत्र के साथ-साथ 4 स्थानों पर क्रमशः हाईटेक बस स्टैण्ड के पास क्षमता-6.20 लाख लीटर, कलेक्टर कालोनी परिसर क्षमता 7.20 लाख लीटर, श्री बुढ़ामहोदव मंदिर के पास क्षमता 8.20 लाख लीटर, नगर पालिका कार्यालय के सामने क्षमता 9.60 लाख लीटर का ओव्हर हैड टैंक निर्माण, 27.72 कि.मी. पाईन लाईन विस्तारी कार्य सहित अन्य कार्य किये जायेगें। नपाध्यक्ष के साथ में पार्षद सुनील साहू, उमंग पाण्डेंय, पूर्व पार्षद बिलाल खान, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, पीएमसी अतुल गुप्ता उपस्थित थे।

