दुर्ग। आर्य नगर दुर्ग निवासी 78 वर्षीय सुमन साहनी ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,यतीन्द्र चावड़ा,हरमन दुलाई व् संतोष राजपुरोहित को सौंपी, उनकी बेटी नीतू नैय्यर व नाती अजय नैय्यर वसीयत के साक्षी बने,सुमन साहनी ने अपनी पुत्री नीतू व भतीजे आशीष साहनी से चर्चा कर देहदान की घोषणा की, सुमन साहनी ने कहा वह लम्बे समय से देहदान की घोषणा का मन बना रही हैं। ताकि मेरे जाने के बाद मेरा शरीर समाज व मेडिकल के क्षात्रों के काम आ सके अत: उन्होंने अपने पडोसी यतीन्द्र चावड़ा से आग्रह किया जिस पर नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य उनके निवास पर एकत्र हुए व देहदान की वसीयत प्राप्त की, कुलवंत भाटिया ने जानकारी दी साहनी परिवार से पूर्व में सुमन साहनी के देवर वीरेंद्र साहनी का नेत्रदान किया गया है, व कहा माता जी की घोषणा से समाज प्रेरणा लेगा,राज आढ़तिया ने परिवार को देहदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यतीन्द्र चावड़ा,हरमन दुलाई,संतोष राजपुरोहित,राज आढ़तिया व कुलवंत भाटिया ने साहनी परिवार को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर इस अभियान को सफल करें ।
००००००००००००००००००

