विजेताओं को वितरित होगी 5 लाख की ईनामी राशि*
खिलाड़ियों को आने जाने का किराया रहना खाना पीना निशुल्क*
भिलाई। आगामी 19 दिसंबर को भिलाई में सेंट्रल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मेजबान छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व ओडिशा राज्य के सौ खिलाड़ी और 25 अधिकारी शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को 5 लाख रुपए के नगद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे*।*भिलाई के दशहरा मैदान बैकुंठधाम केम्प-2 में 19 दिसंबर को सेंट्रल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है*। *इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सेंट्रल इंडिया केशरी 2019, सेंट्रल इंडिया भीम 2019, सेंट्रल इंडिया टायगर 2019 तथा सेंट्रल इंडिया कुमार 2019* *अवार्ड से नवाजा जाएगा। वहीं महिला वर्ग के प्रतिभागियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी को सेंट्रल इंडिया केशरी 2019 व सेंट्रल इंडिया शेरनी 2019 अवार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रथम विजेता को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार व तृतीय स्थान हासिल खिलाड़ी को 21 हजार रुपए का नगद ईनाम प्रदान किया जाएगा*।लगभग 20 साल बाद भिलाई में आयोजित होने जा रहे सेंट्रल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व ओडिशा के 100 खिलाड़ी तथा 25 अधिकारी शामिल होंगे। जिसमें 70 पुरुष व 30 महिला खिलाड़ी होंगे। छत्तीसगढ़ से 15 महिला खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। 18 दिसंबर को खिलाडिय़ों का बाडी वैट होगा प्रतियोगिता मे आने वाले सभी खिलाड़ी व अधिकारी का आने जाने,का व्यय व रहने और खाने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा निशुल्क रखा गया है । प्रतियोगिता के दौरान भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसलगंज उत्तरप्रदेश से 8 बार के सांसद बृजभूषण सिंह शरण पूरे समय उपस्थित रहेंगे। सेंट्रल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन समिति के चेयरमैन जी सुरेश बाबे ने बताया कि सफल । आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है जिनमें प्रमुख रूप से वीरेन्द यादव, जगन्नाथ पहलवान, गामा पहलवान, खुशी सिंह, भगवान पहलवान, श्रीकांत, भूपेन्द्र यादव, अवधेश यादव, राजमंगल पहलवान, श्रवण यादव, कुंदन पांडेय, बाल कृष्ण पाटल, राणा गुप्ता शामिल है।

