कलेक्टर अंकित आनंद ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित करें समाधान
दुर्ग। दुर्ग ब्लाक के ग्राम ननकट्टी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में दिव्यांग राजेंद्र टंडन ने कलेक्टर अंकित आनंद से अपनी परेशानी रखी। कलेक्टर ने मौके पर ही उन्हें बैटरी चलित वाहन का आवेदन देने कहा और आवेदन लेकर समाज कल्याण विभाग को अगले सप्ताह तक श्री टंडन को बैटरी चालत वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राजेंद्र ने कहा कि वे काफी आस लेकर शिविर में आए थेए उन्हें लगा था कि उनकी समस्याओं का समाधान तो हो जाएगा लेकिन इतने त्वरित रूप से उनकी समस्या हल हो जाएगी, ऐसा उन्होंने सोचा नहीं था। कलेक्टर ने रामनारायण कुंभकार को भी इस अवसर पर बैसाखी दिलाई। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सरसों मिनीकिट, मक्का मिनीकिट एवं बीज मिनीकिट आदि का वितरण भी किया। शिविर में जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर सरपंच श्रीमती केसर गौर, बोडेगांव सरपंच श्रीमती प्रतिमा देवांगन, जनपद सदस्य श्रीमती चंद्रकली शर्मा, पन्नालाल, महेंद्र सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बाजार तक पहुंच मार्ग चाहिए था और स्पीड ब्रेकर, कलेक्टर ने दिए निर्देश-ननकी तथा नजदीक बोडेगांव के ग्रामीणों ने आधारभूत सुविधाओं संबंधी मांग शिविर में रखी। ननकी के लोगों ने बाजार तक पहुंच मार्ग और स्पीड ब्रेकर जैसी मांग रखी। साथ ही राइजिंग पाइप के विस्तार की मांग भी रखी। कलेक्टर ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। पीएचई अधिकारी ने बताया कि राइजिंग पाइप के विस्तार का प्रस्ताव भेज दिया गया है जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने और इसकी क्षमता बढ़ाने की माँग भी रखी। साथ ही पीएम आवासों में कनेक्शन भी उपलब्ध कराने की मांग रखी। कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश अधिकारियों को दिए। शिक्षा विभाग को एनसीसी शुरू कराने का आवेदन मिला। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अगले साल तक एनसीसी शुरू करा दिया जाएगा।
धान खरीदी केंद्रों में रखी गई उचित व्यवस्था-कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन ने धान खरीदी केंद्रों में उचित व्यवस्था रखी है और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी तरह से किसानों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि समितियों में प्रतिदिन काटे जाने वाले टोकनों और उसमें लाये जाने वाले धान की मात्रा को लेकर शासन ने किसी तरह की लिमिट तय नहीं की है। इस संबंध में किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए।
स्वीकृत पीएम आवास जल्दी पूरा करें-कलेक्टर अंकित आनंद ने स्वीकृत पीएम आवासों का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि नये आवासों पर काम शुरू हो सके। कुछ लोगों ने पीएम आवास के लिए आवेदन दिए थे। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पीएम आवास के लिए एसईसीसी सूची में शामिल होना आवश्यक है। ऐसे आवेदक जो इस सूची में शामिल नहीं है उन्हें नियमानुसार निवास की पात्रता नहीं है।
०००००००००००००००००

