दुर्ग। जिले के धमधा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम ननक_ी में जनससमया निवारण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में विभिन्न विभागों को ग्रामीणों द्वारा समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। आवेदनों का निराकरण किया गया। आवेदनों में ग्रामए खेल मैदान के संबंध में राजस्व अधिकारी ने बताया कि खेल मैदान के लिए भूमि आबंटन की कार्यवाही की जा रही है। आबादी पट्टे से संबंधित कार्यवाही की जा रही ह ऐसा राजस्व अधिकारी ने बताया। समाज कल्याण विभाग हितग्राही ने बैसाखी के लिए आवेदन किया। विभाग के अधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए हितग्राही रामनारायण कुंभाकार को कलेक्टर अंकित आनंद के माध्यम से बैसाखी दिलवाई गई।
जनससमया निवारण शिविर में आवेदनों का निराकण किया गया। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनाए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा सुखद सहारा योजना की जानकारी हितग्राहियों को दी। श्रम विभाग के अधिकारी ने जिनकी मेहनत देश का आधारए उनकी पेंशन का सपना साकार योजना के बारे में जानकारी दी। इस योजना से 18 से 40 वर्ष आयु के वर्गों को 55 से 200 रूपए तक अंशदान दिया जाएगा।
पशुधन विकास विभाग के अधिकारी ने 4 योजनाओं की जानकारी जिसमें उन्नत मादा मत्सय पालनए बैकयार्ड इकाई, अनुदान पर नर बकारा वितरण तथा अनुदान पर सांइ वितरण योजना की जानकारी दी गई। कृषि विभाग के अधिकारी ने राज्य शासन द्वारा कृषि को लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उद्यानिकी विभाग ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना से संबंधित जानकारी दी। कृषि विभाग के अधिकारीयों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कलेक्टर अंकित आनंद ने जन समस्या निवारण शिविर मे हितग्राहियों कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत मिनीकीट वितरण किया। जिसमे छबीराम को सरसों मिनीकीट, मारखण्डे साहू को सरसों मिनीकीट, कार्तिकराम साहू को सरसों मिनीकीट, दयानंद को सरसों मिनीकीट, मयंक गोयल को सरसों मिनीकीट, राजकुमार टंडन को सरसों मिनीकीट, फेरहा राम देवांगन को सरसों मिनीकीट, हरगोविंद को सरसों मिनीकीट, अरूणा को सरसों मिनीकीट, चेतन को चना मिनीकीट, मंगला को चना मिनीकीट, हितेन्द्र कुमार को चना मिनीकीट, सुरेश को मक्का मिनीकीट, देवीप्रसाद को सरसों मिनीकीट, सुरेश को मक्का मिनीकीट, देवीप्रसाद को मक्का मिनीकीट, चेतन को बीज मिनिकीट, मंगला को बीज मिनिकीट, हितेन्द्र को बीज मिनिकीट, छबीराम को बीज मिनिकीट, मारखण्डे को बीज मिनिकीट, कार्तिकराम को बीज मिनिकीट, दयानंद को बीज मिनिकीट, मयंक को बीज मिनिकीट, सुरेश को बीज मिनिकीट, देवीप्रसाद को बीज मिनिकीट, फेरहाराम देवांगन को बीज मिनिकीट, हरगोविंद को बीज मिनिकीट प्रदान किया गया।
००००००००००००००००००००००००००

