n
n
दुर्ग। नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर आर्य नगर डीएवी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य द्वारा प्रधानपाठकों समेत छात्र-छात्राओं को अपने प्रार्थना स्थल स्वच्छता के प्रति टॉयलेट एव स्कूल परिसर को साफ सुधरा बनाए रखने के शपथ लेकर जागरूकता दिखाकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जानकारियां भी दी गई व इस दौरान संचालक हरीश बंसल, प्राचार्य राकेश बाम्बेड, व्याख्याता जीवन लाल देवांगन,रम्मी सिंह, ज्योति तिवारी, कविता श्रीवास्तव, शिक्षिका योगिता मेश्राम, इंदु बोरकर, सोनल गुप्ता, प्रतिमा पत्रा समेत शाला स्टॉप मौजूद थे।
०००००००००००००००००

