
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कसारीडीह के कुर्मी भवन में महापौर निधि से पेवर ब्लाक लगाकर कुर्मी भवन को सुधारा गया। महापौर श्रीमती चंद्राकर ने कुर्मी भवन में पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। लगभग 4 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगाया गया है। इसके साथ ही महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा कुर्मी भवन के पास 5 लाख की लागत से सीमेंटीकरण सड़क निर्माण और कसारीडीह पुलिया में 2.50 लाख की लागत से पुलिया निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस दौरान लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर,पार्षद दिलीप साहू, पूर्व एल्डरमेन प्रतीक उमरे, अजय तिवारी, उपअभियंता गिरीश दीवान एवं अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि काफ ी दिनों से इस क्षेत्र के निवासियों ने सड़क और पुलिया की सुविधा की मांग रखे थे। जिसका प्रस्ताव स्वीकृति उपरान्त निविदा आदि की प्रक्रिया के बाद आज उसका भूमिपूजन किया गया। जल्द ही इस सुविधा का लाभ निवासियों को मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि सीमेंटीकरण सड़क निर्माण के समय पानी का क्योरिंग अच्छे से करना ताकि सड़क पक्का और मजबूत हो सके। भूमिपूजन के मौके पर आलोक ठाकुर, पूर्णिमा दिल्लीवार, अमन दुबे, ईश्वर साहू, थानसिंह साहू, आनंदराम, कंचन शुक्ला, जीवन, अय्यूबखान, गोपी राजपूत सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।

